जयपुर, 10  मार्च 2022: शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पवन कुमार गोयल ने गुरूवार को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् की निष्पादक समिति की बैठक ली जिसमें शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों व जिलों के अधिकारी शामिल हुए व परिषद् की राज्य परियोजना निदेशक डॉ रश्मि शर्मा ने समग्र शिक्षा द्वारा आगामी वर्ष 2022-23 हेतु तैयार वार्षिक कार्ययोजना व बजट का विवरण प्रस्तुत किया। 
 
श्री गोयल ने समिति के सदस्यों को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तय की गई 6925 करोड़ की सीमा में कार्ययोजना प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया तथा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बताए गए प्राथमिकता वाले विषयों के अलावा डिजिटल शिक्षा, शिक्षा गुणवत्ता तथा बालिका शिक्षा से संबंधित विभिन्न प्रस्ताव कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिए। 
 
बैठक में श्री गोयल ने सभी राजकीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर बल देते हुए विभाग के अधिकारियों को विद्यार्थियों हेतु शौचालय, पेयजल एवम् इंटरनेट सुविधाओं की उपलब्धता को कार्ययोजना में आवश्यक रूप से शामिल करने हेतु दिशा निर्देश दिए। श्री गोयल ने कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों को हुए लर्निंग लॉस को कम करने हेतु जरूरी प्रस्तावों को भी कार्ययोजना में शामिल करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों द्वारा विद्यालय भवनों की स्थिति व विद्यालयों के भवन निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु सघन एवम प्रभावी निरीक्षण के आदेश भी दिए। 
समिति बैठक में समग्र शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक डॉ रश्मि शर्मा सहित शिक्षा विभाग के सभी आला अधिकारी व विभिन्न विभागों के सचिव एवम् निदेशक शामिल हुए।