जयपुर,1 जून 2021: प्रदेश में कोविड-19 महामारी के दौरान आवश्यक वस्तुओं की एमआरपी से अधिक कीमत एवं मुनाफाखोरी जैसी गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान  के तहत मंगलवार को 46 निरीक्षण किए गए। इस दौरान 5 फमोर्ं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किये गये।
विधिक माप विज्ञान टीम ने बाड़मेर जिले के पचभदरा में चौहान डेयरी द्वारा अमूल दूध के पैकेट को एमआरपी से अधिक कीमत पर बेच रहा था जिस पर टीम द्वारा 5 हजार रुपये की पेनल्टी लगाई। अजमेर जिले में निरीक्षण के दौरान प्रीतकृपा जनरल स्टोर, जय माता दी प्रोविजन स्टोर एवं श्याम सुन्दर प्रोविजन स्टोर पर असत्यापित बाट माप का प्रयोग किये जाने एवं श्याम सुन्दर प्रोविजन स्टोर पर दाल एवं मसालों के पैकेट पर पीसीआर नियम के तहत आवश्यक डिक्लेरेशन नहीं पाया गया जिस पर टीम द्वारा विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।