पटना: पश्चिम बोरिंग कैनाल रोड स्थित इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट में डॉ एस के बनर्जी के क्लीनिक परिसर में संचालित दवा दुकान पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर के नेतृत्व में तीन सदस्यों की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में काफी संख्या में एक्सपायरी दवा एवं इंजेक्शन की जब्ती की गई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी दिघवारा, सारण अपने गाल ब्लैडर में स्टोन का इलाज पश्चिम बोरिंग कैनाल रोड स्थित डॉ एस के बनर्जी की क्लीनिक में करा रहे थे। डॉक्टर द्वारा सबसे पहले पेट में इन्फेक्शन को दूर करने हेतु इंजेक्शन लिखा गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने डॉक्टर के परिसर में ही स्थित दवा दुकान से इंजेक्शन लेकर कंपाउंडर से इंजेक्शन लिया गया। वहां से कुछ दूर आगे बढ़ने पर उनकी तबीयत खराब हो गई, सिर में चक्कर आने लगा। तत्पश्चात वे क्लीनिक लौट कर आए। तब एक्सपायरी इंजेक्शन लगने का प्रूफ पाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस आशय के बारे में जिलाधिकारी पटना को अवगत कराया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर एएसडीओ पटना सदर धनंजय कुमार एवं ड्रग कंट्रोलर विश्वजीत दासगुप्ता की टीम ने त्वरित छापेमारी कर काफी मात्रा में एक्सपायरी दवा एवं इंजेक्शन की जब्ती की है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार द्वारा कृष्णा पुरी थाना मैं प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी ने अन्य दवा दुकानों पर भी छापेमारी कर जांच करने तथा दोषी को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया है।