पटना: इग्नू मुख्यालय दो नये शिक्षार्थी सहायता केन्द्र की शुरूआत की गयी है जिनमें एक आदर्श शिक्षार्थी सहायता केन्द्र क्षेत्रीय केन्द्र पटना के प्रांगण में शुरू किया गया है। जबकि दूसरा जहानाबाद में भी शुरू किया गया है।

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक, डॉ शालिनी, डॉ शैलिनी दीक्षित, डॉ आसिफ इकबाल सभी सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं आनंद कुमार सहायक कुलसचिव मीडिया से बातचीत की और उन्हें क्षेत्रीय केन्द्र के साथ-साथ विश्वविद्यालय की पहल, गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई। 

बैठक की शुरूआत में क्षेत्रीय निदेशक ने जुलाई 2021 सत्र में नामांकन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जुलाई 2021 सत्र का नामांकन जारी है एवं नामांकन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 है। 

उन्होने आगे बताया कि आदर्श शिक्षार्थी सहायता केन्द्र क्षेत्रीय केन्द्र पटना पर 125 कार्यक्रम में नामांकन की व्यवस्था की गयी है एवं इसका कोड 0500 निर्धारित किया गया है। दूसरा शिक्षार्थी सहायता केन्द्र, एसएस कॉलेज, जहानाबाद में भी शुरू किया गया है। जिसका कोड 05198 है। इसी क्रम में एसकेआर कॉलेज, बरबीघा में भी स्नातकोत्तर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया है जिससे शेखपुरा जिला में उच्च शिक्षा को बढ़ाबा मिलेगा। 

इग्नू द्वारा 12 से अधिक नये कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है जिनमें संस्कृत, उर्दू, ज्योतिष, उद्यमिता में स्नातकोत्तर एवं कला प्रदर्शन में स्नातक कार्यक्रम प्रमुख है। 

इग्नू के जुलाई 2021 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार युवाओं के लिए 84 से अधिक कार्यक्रम में निशुल्क नामांकन की सुविधा है एवं महिला स्नातकों के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत उन्हें वित्तीय योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। 

बैठक के अंत में प्रेस प्रतिनिधियों को संबोंधित करते हुए उन्होंने बताया कि सत्रांत परीक्षा जून 2021 जो 3 अगस्त से शुरू होकर 09 सितम्बर को समाप्त होगी के संदर्भ में बताया कि वैसे तो पूरे भारतवर्ष में इस परीक्षा हेतु 766 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिनमें 80 केन्द्र जेलों में एवं 19 केन्द्र विदेशों में बनाये गये है। पटना क्षेत्रीय केन्द्र के अधीन कुल 21 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है उनमें 3 केन्द्र केन्द्रीय कारागारों में अवस्थित है।