पुणे, ३0 जून २०२१: ३0 रंगरूट धर्म शिक्षकों को दिनांक ३0 जून २०२१ को राष्ट्रीय एकता संस्थान , पुणे में रंगारंग पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में कनिष्ठ कमीशन अधिकारी के रूप में कमीशन देकर सम्मिलित किया गया । परेड का निरीक्षण कमान्डेंट , राष्ट्रीय एकता संस्थान , ब्रिगेडियर हरदीप सिंह ढोड़ी द्वारा किया गया तथा ११ सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी नायब सूबेदार धर्म शिक्षक विक्रम शर्मा, पंजाब रेजीमेंट को जनरल आफिसर कमान्डिंग इन चीफ , सेना प्रशिक्षण कमान की तरफ से स्वर्ण पदक तथा नायब सूबेदार धर्म शिक्षक गुरप्रीत सिंह, आरमड कोर एंवम नायब सूबेदार धर्म शिक्षक मोहमद तलहा, राजपूत रेजीमेन्ट को कमान्डेंट राष्ट्रीय एकता संस्थान की तरफ से रजत पदक प्रदान किया गया ।
कमान्डेंट ने राष्ट्रीय एकता , सामाजिक एवं व्यवहारिक विज्ञान, आध्यात्मिकता, योग, मनोवैज्ञानिक परामर्श और तनाव प्रबन्धन के विषयों के प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर कमीशन किए गए कनिष्ठ अधिकारियों को बधाई दी । अपने संबोधन में कमान्डेंट ने पासिंग आउट होने वाले धर्म शिक्षकों से कहा कि राष्ट्रीय एकता संस्थान से प्राप्त प्रशिक्षण से आप ‘धर्मगुरू’ कर्तव्यों को पूरा करने को तैयार हैं। इसके अतिरिक्त आप सभी के कन्धों पर उत्तर एवं पूर्व की सीमाओं के विभिन्न और कठोर क्षेत्रों में तनाव सम्बन्धी, पर्यावरणीय गतिशीलता के समय में मनोवैज्ञानिक सलाहकार तथा मानसिक स्वास्थ्य मेंटर की भूमिका निभाने की अतिरिक्त जिम्मेदारी है। कमान्डेंट महोदय ने आगे दोहराया कि आप वास्तव में यूनिट के सैनिकों के मनोबल को बढाने के लिए, समूह के मध्य प्रेरणा स्थापित करने तथा आपसी सामन्जस्य को सुनिश्चित करने के लिए, उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । इस प्रकार यूनिटों को युद्ध जीतने के लिए अपना योगदान देते हैं ।
१९८५ में स्थापित यह प्रशिक्षण संस्थान व्यवहारिक और सामाजिक विज्ञान के लिए प्रधान केंद्र के रूप में सेवा करने के लिए अपने संकल्प में प्रतिबद्ध है और राष्ट्रीय एकता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के प्राथमिक आदेश के लिए अपना पूर्ण योगदान दे रहा है जो कि शपथ ग्रहण समारोह के प्रतीक चिन्ह में भी दर्शाया गया है “अनेकता में एकता ” ।