लोहेगाँव, ११ जून 2021: भारतीय वायुसेना ने हमेशा अपने अदम्य साहस, पराक्रम, शौर्य व संरक्षा का हर मुकाम पर परिचय दिया है: प्राकृतिक आपदा, आंतरिक संकट हर परिस्थितियों में न केवल भारतीय वायुसैनिक बल्कि उनकी पत्नियों ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया है व हौसला दिखाया है|

एयर फोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (अफवा) का संचालन पिछले 50 वर्षो से वायुसैनिकों की पत्नियों (संगिनियों) के द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है| इस संस्था का मुख्य उदेश्य संगिनियों की सहायता के अलावा ‘जन कल्याण’ व ‘लोक-हित’ भी है| दिव्यांगता, शहादत, बिमारी या  परिजनों की मृत्यु, हर परिस्थिति में अफवा संगिनियों ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर परिवारों की सहायता की है|

अफवा ने कोरोना महामारी से जूझते, बिखरते परिवारों की सहायता हेतु विभिन्न समुदायिक सहायता कार्यक्रमों को न केवल क्षेत्रीय बल्कि स्थानीय स्तरो पर भी संचालित किया| इन्ही कार्यक्रमों के तहत पुणे में अफवा ने बिखर चुके ऐसे परिवार जो जीवनयापन करने मे अक्षम महसूस कर रहे हैं, उनकी सहायता के लिए प्रशासन के सहयोग से विभिन्न स्तरों में राशन पैकेट का वितरण किया|

इसके अंतर्गत वायु सेना स्टेशन पुणे (2 विंग) के निकट “लोहेगाँव कॉलोनी” (शमशान भूमि के पास) में कुल 75 पैकेट राशन, एयरपोर्ट मजदूर कैंप में कुल 50 पैकेट्स राशन तथा दिहाड़ी मजदूर परिवारों (वायुसेना के अंतर्गत) में कुल 125 राशन पैकेट्स आवंटित किये गए| इन पैकेट्स में जरूरत के अनुसार जीवन निर्वाह की सभी आवश्यक सामाग्री दी गई। इस तरह कुल 250 राशन पैकेट्स का वितरण एयर फोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (अफवा), 2 विंग के द्वारा स्थानीय स्तर पर किया गया| राशन के साथ-साथ ऐसे परिवारों का विश्वास व हौसला बढ़ाया जिससे वे इस महामारी का डटकर सामना करें और अपना जीवन सम्मान के साथ जिएं|