नई दिल्ली, अप्रैल 27, 2021: कोरोना के संकट के बीच पाबंदियों का दौर जारी है। इस बीच शादीयों का भी सीजन चल रहा है। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर शादी के समारोह के दो वीडियो ज्यादा वायरल हुए। पश्चिम त्रिपुरा के डीएम सैलेश कुमार यादव ने दो अलग-अलग शादी के फंक्शन में छापा मारा, जहां कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी की जा रही थी। डीएम ने मैरिज हॉल को सील कर दिया है, साथ ही कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में हॉल को बैन भी कर दिया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में डीएम सैलेश कुमार यादव को शादी समारोह को रोकते हुए देखा गया। उस वीडियो में डीएम यादव बहुत गुस्से में दिखाई दे रहे है। डीएम ने कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने कि वजह से शादी में मौजूद लोगों को वहां से बाहर निकल दिया और एक वयक्ति को थप्पड़ भी मारा।

बता दे कि नाईट कर्फ्यू के दौरान एक मैरिज हॉल में शादी समारोह चल रही थी, लेकिन कोरोना के गाइडलाइन का उलंघन हो रहा था। शादी के समारोह में तय सीमा से ज्यादा लोग थे और शादी के लिए निर्धारित समय भी पार हो चूका था। कर्फ्यू होने के बाद भी देर रात तक पार्टी चल रही थी। उसी समय पुलिस बल के साथ डीएम सैलेश कुमार यादव वहा पहुंच कर दोनों मैरिज हॉल में मौजूद मेहमान को वहा से भगाना शुरू किया। इसके अलावा डीएम ने पुलिस को महामारी रोग अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम और नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने के कारण दूल्हा और दुल्हन समेत शादी समारोह में शामिल सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।

विडिओ में ऐसा देखा जा सकता है कि डीएम ने दूल्हे को स्टेज से नीचे उतरने को कहा, वहीं बाकी के अधिकारी शादी में आए लोगों को मैरिज हॉल से बाहर निकालने में लगे रहे। इंडिया टुडे के रिपोर्ट के अनुसार, डीएम सैलेश ने प्रशासन के साथ सहयोग नहीं करने के लिए पुलिस अफसरों के खिलाफ असंतोष जताया। डीएम ने राज्य सरकार से पूर्वी अगरताल पुलिस स्टेशन के ओसी और कुछ ऑनड्यूटी पुलिस को ससपेंड करने कि सिफारिश की है। उनकी इस कारवाई पर सोशल मीडिया पर लोग दो खेमे में बंटा नजर आ रहे हैं। कुछ लोग इस कार्रवाई को सही बता रहे है, तो कुछ लोग उन्हें गलत ठहरा रहे है।