नई दिल्ली, 30 जून, 2021: भारतीय नौसेना में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन नेवी ने शार्ट सर्विस कमीशन ( Short Service Commission,SSC) ) के पदों पर जल्द ही भर्ती शुरू होने वाली हैं। इस भर्ती के तहत कुल 45 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी अभ्यार्थी आवेदन करना चाहते हैं, वे इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई, 2021 से शुरू होगी तथा आवेदन की अंतिम तिथि 16 जुलाई है। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

शैक्षणिक योग्यता तथा उम्र सीमा

इंडियन नेवी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एसएससी के पोस्ट पर आवेदन वे उम्मीदवार कर सकते है जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री प्राप्त की हो। इसके अलावा एमएससी कंप्यूटर, एमसीए और एमटेक कंप्यूटर आईटी होना चाहिए। तथा उम्मीदवारों का जन्म 02 जनवरी 1997 से 01-07-2002 के बीच होना चाहिए।

ऐसे होगा सेलेक्शन

एसएसबी साक्षात्कार शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल या एसएमएस के माध्यम से एसएसबी साक्षात्कार के लिए उनके चयन के बारे में सूचित किया जाएगा। वहीं मेडिकल परीक्षा के लिए एसएसबी में चयनित उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा मेरिट लिस्ट एसएसबी में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।