नई दिल्ली, 30 जून, 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 130 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 25 जून, 2021 से शुरू है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2021 हैं।

अभ्यार्थी ध्यान दें की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट @uppsc.up.nic.in पर जाना होगा। यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पद और प्रोफेसर के 1 पद पर नियुक्तियां करेगा। वहीं असिस्टेंट पर्सनेल के 1 पद पर नियुक्तियां होनी हैं। शैक्षणिक योग्यता असिस्टेंट प्रोफेसर (ऑर्थोपेडिक्स)– इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एमएस (ऑर्थोपेडिक्स) या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। असिस्टेंट प्रोफेसर (एनेस्थिसियोलॉजी) – इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को एमडी (एनेस्थिसियोलॉजी)/एम.एस (एनेस्थिसियोलॉजी) या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल मेडिसिन):  इसमें आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को एमडी (मेडिसिन) / एमडी (जनरल मेडिसिन) या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। उम्र सीमा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 26 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं प्रोफेसर के पद पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 30 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। तथा कार्मिक अधिकारी के पद पर अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।