नई दिल्ली, 30 जून, 2021: वन विभाग सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए आवश्यक खबर। हिमाचल प्रदेश वन विभाग द्वारा वन रक्षकों की भर्ती के लिए नोटिस जारी किया गया है। विभाग द्वारा 18 जून 2021 को जारी नोटिस के अनुसार बिलासपुर, चंबा, धर्मशाला, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, नाहन, शिमला और अन्य समेत राज्य के विभिन्न सर्किल में कुल 311 फॉरेस्ट गॉर्ड की भर्ती की जानी है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती संविदा के आधार पर की जानी है।

हिमाचल वन विभाग भर्ती नोटिस के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होनी है जो 45 दिनों तक यानि 19 अगस्त 2021 तक चलेगी। वन विभाग भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन के आधार पर योग्य पाये गये उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों के लिए ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन 31 अक्टूबर को किया जाएगा, जिसमें सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराये जाएंगे।

योग्यता

हिमाचल प्रदेश वन रक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यार्थीयों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना  चाहिए।

चयन प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल फिटनेस टेस्ट, लिखित परीक्षा रेटिंग के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए भर्ती से सम्बन्धित नोटिस देखें।