नई दिल्ली, 20 मई, 2021: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर ला रहा है। इस सप्ताह के शुरुआत में यह रिपोर्ट आई थी कि कंपनी ने न्यू आर्काइव फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। एक नए रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप ने अपने आने वाले फीचर्स की जानकारी दी है। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया स्क्रीन फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार अपने एंड्रॉयड और आईओएस-आधारित ऐप पर लाइट और डार्क स्पेशल स्क्रीन फीचर लाने के एक साल बाद है कंपनी अब इस सुविधा को व्हाट्सऐप वेब और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह फीचर व्हाट्सऐप वेब वर्शन के 2.2119.6 के हिस्से के एक रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट की माने तो व्हाट्सऐप का लोगो सफेद बैकग्राउंड के साथ होगा जब यूजर्स पहली बार व्हाट्सऐप ओपन करेंगे।

इसके अलावा कंपनी ने नया स्टीकर पैक भी लाया हैं। इस स्टिकर पैक को ‘शेयर एशियन लव’ नाम दिया गया है। इस स्टिकर पैक 1.8MB का हैं। यह कंपनी के एंड्रॉयडऔर आईओएस ऐप में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। व्हाट्सऐप ने इस महीने छह स्टीकर पैक लाए हैं।