नई दिल्ली, 21 जून, 2021: पूरे विश्व में 21 जून को सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। देश-विदेश में इससे जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इनमें कई जानी-मानी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं। इस मौके पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक ट्वीट किया है, जिस वजह से  विवाद छिड़ गया है। सिंघवी ने ट्वीट किया कि “ऊं के उच्चारण से न तो योग ज्यादा शक्तिशाली होगा और न अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी।” उनके इस टिप्पणी को लेकर विवाद हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कर्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी में योग आशा की एक किरण बना हुआ है और इसके प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि जब कोरोना ने दस्तक दी थी तब विश्व इसके लिए तैयार नहीं थी लेकिन ऐसी परिस्थिति में योग ही आत्मबल का एक बड़ा माध्यम बना।

पीएम मोदी ने एम-योगा ऐप की भी घोषणा की है। पीएम ने बताया कि इस ऐप के जरिए योग प्रशिक्षण के कई वीडियोज दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे। आज देश के साथ ही विदेश में भी योग दिवस मनाया जा रहा है। कोरोना के बीच  दूसरी बार योग दिवस  मनाया जा रहा है।