गया, मार्च 19, 2021: जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र को नई रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए मांग तेज होने लगी है। इमामगंज गांधी मैदान में नई रेलवे लाइन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के इमामगंज, डुमरिया व बांकेबाजार प्रखंड के नागरिकों ने शामिल होकर रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए सरकार से मांग की।

इस संबंध में नई रेल लाइन निर्माण संघर्ष मोर्चा के सदस्य राजेंद्र सिंह ने बताया कि देश के आजादी के 73 वर्ष होने को है लेकिन इमामगंज विधानसभा रेल लाइन से अभी तक नहीं जुड़ा 1998 में रेल मंत्री नीतीश कुमार वादा किए तो इनके वादे से इमामगंज वासियों सपना देख कर भूलने लगे थे तब इमामगंज पिछड़ा क्षेत्र के निवासियों को सपना साकार बनाने के लिए गया से डालटनगंज रेल लाइन निर्माण का पूरा करने के लिए तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने शेरघाटी के रंग लाल हाई स्कूल मैदान से नई रेल निर्माण का शिलान्यास कर इमामगंज वासियों को पुनः उम्मीद जगा दिया। केंद्रीय आम बजट में इस परियोजना के लिए कुछ धनराशि दिया गया था लेकिन तब से अब तक का रेल मंत्री टालमटोल कर रहे है। इमामगंज विधानसभा रेल लाइन जोड़ने से इस क्षेत्र में काफी खुशहाल एवं विकासशील होगा।