पटना, मार्च 18, 2021: जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। अवैध शराब के धंदे में संलिप्त लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है साथ मामले भी दर्ज किये जा रहे हैं।
इस मुहीम के तहत गुरुवार को सुबह- सुबह ही कार्रवाई की गयी। सुबह 4:00 बजे से ही यह अभियान चलाया गया। पटना जिले के मसौढ़ी थाना अंतर्गत तरेंगना एवं नंदौल, फुलवारी शरीफ थाना के हिंदुनी एवं कुरकुरी, परसा बाजार थाना के गंजपर, गोपालपुर थाना के मिशनचक, भेलवाड़ा एवं हेटढ़ेर के चुलाई स्थानों पर तथा महात्मा गांधी सेतु पर छापेमारी में चुलाई शराब 219 लीटर/विदेशी शराब 29.925 ली जब्त किया गया।
साथ ही अवैध किण्वित जावा महुआ/ अर्ध निर्मित शराब 7940 लीटर घटनास्थल पर विनष्ट किया गया। इस छापेमारी में कुल 11 मामले दर्ज किए गए तथा दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।
बुधवार को भी जिलाधिकारी के निर्देश पर सुबह 4:00 बजे से ही उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी अभियान शुरू हुआ। यह अभियान आशियाना मुसहरी, नहर पर, रामजी चक मुसहरी तथा पटना सिटी क्षेत्र में मीना बाजार गायघाट नाहर गंगा प्रदूषण एवं नया टोला कुम्हरार मैं उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापेमारी में अवैध चुलाई शराब 555 लीटर जप्त किए गए तथा किण्वित जावा महुआ /अर्धनिर्मित शराब कुल 6675 लीटर घटनास्थल पर ही विनष्ट किया गया।