अलिराजपुर, 27 अप्रैल 2021:  कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सम्पूर्ण अलीराजपुर जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश के बावजूद चन्द्रशेखर आजाद नगर जनपद क्षेत्र के ग्राम छोटा खुटाजा निवासी व्यक्ति के यहां विवाह कार्यक्रम में डीजे के साथ करीब 150 से 200 लोगों को एकत्र करके कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए शादी का आयोजन करने पर सात लोगों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्रवाई में दला पिता कानजी अजनार, रूपली पिता दला अजनार निवासी छोटा खुटाजा, विकेश पिता चेनिया बामनिया निवासी संदा, चेनिया पिता धुलिया बामनिया निवासी संदा, डीजे मालिक रमेश पिता भूरा निवासी ग्राम छोटा खुटाजा, ग्राम पंचायत छोटा खुटाजा सरपंच मदन पिता कालिया मावी एवं चौकीदार सुरेश पिता बच्चु मावी पर भादवि की धारा 188, 269, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 ब एवं म.प्र कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा 7/15 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम छोटा खुटाजा में दुल्हा-दुल्हन करीब 150 से 200 बारातियों के साथ विवाह कार्यक्रम में डीजे पर नाच रहे थे। उक्त विवाह कार्यक्रम के संबंध में ग्राम सरपंच और चौकीदार द्वारा प्रशासन को जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। जिस पर संबंधितों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।