इन्दौर, 27 अप्रैल 2021: इंदौर संभाग के बुरहानपुर जिला प्रशासन के सतत् प्रयासों के फलस्वरूप शासन से बुरहानपुर जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति प्राप्त हुई हैं। यह ऑक्सीजन प्लांट शासकीय जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्थापित किया जा रहा है। यह प्लांट 400 लीटर प्रति मिनट गति की क्षमता से ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा। प्रशासन की मंशा है कि निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का शीघ्र-अतिशीघ्र निर्माण कार्य संपन्न किया जायें।

जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण के रोकथाम, नियंत्रण, बेहतर उपचार के लिए एवं जिलेवासियों को बेहतर सेवा देने के प्रति कटिबद्ध है। जिले में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए सतत् रूप से अथक प्रयास जारी है।

इससे प्रतिदिन लगभग 100 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर जिला अस्पताल को उपलब्ध हो पायेगी। जिससे कोरोना मरीजों के उपचार की सुविधा में और बढ़ोतरी होगी। ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ने से कोरोना के संक्रमण से ग्रस्त मरीजों को बेहतर उपचार मिल पायेगा और वे तीव्रता से रिकवर हो पायेंगें। यह जिले के लिए सौगात के रूप में आया है।