पटना, मार्च 18, 2021: जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हिंदी भवन सभागार में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कोरोना जांच (आरटी पीसीआर एवं एंटीजन टेस्ट) में तेजी लाने का निर्देश दिया।

डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जानकारी दी कि मीठापुर बस स्टैंड, बांकीपुर बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर नियमित रूप से मेडिकल टीम द्वारा कोरोना जांच की जा रही है। साथ ही होली के अवसर पर राज्य के बाहर से आ रहे लोगों की टेस्टिंग करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर एवं दानापुर स्टेशन पर मेडिकल टीम की तैनाती कर जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त, होली को देखते हुए गांव में आये हुए लोगों का भी सर्वे कर डाटा तैयार किया जा रहा है।

बैठक में उप विकास आयुक्त रिची पांडे, सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस पी विनायक सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

जिलाधिकारी ने बताया कि समीक्षा में पाया गया कि जिला अंतर्गत 183 एक्टिव केस है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने एवं स्टीकर चिपकाया जा रहा हैं। आवश्यक जानकारी प्राप्त करने अथवा सूचना के आदान प्रदान हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं।

नियंत्रण कक्ष

सिविल सर्जन नियंत्रण कक्ष 0612- 2249964
जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219090 है।