पटना, अप्रैल 20, 2021: दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के प्रभाव से पीड़ित दानापुर रेल मंडल कोविड अस्पताल में भर्ती रोगियों को खास कर जीवन रक्षक ऑक्सीजन की कमी नहीं हो इस के लिए दानापुर मंडल महिला कल्याण संगठन, दानापुर की ओर से संगठन की अध्यक्षा सुप्रिया ने 50 हजार की राशि सहायतार्थ दी है। साथ ही कोरोना रोगियों के लिए जरूरी 20 स्टीम वैपोराईजर भी दी है।

इस संबंध में संगठन की अध्यक्षा सुप्रिया ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा सब से बड़ी सेवा है। इसी उद्देश्य और भावना के साथ भारतीय रेलवे महिला कल्याण संगठन खास कर रेलवे कर्मचारियों उस के आश्रितों के साथ-साथ समाज के अन्य जरूरतमंद लोगों के हितार्थ कल्याणकारी योजनाओं को समय-समय पर संचालित करती रहती हैं। इस समय पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से काफी समय से प्रभावित है। ऐसे समय में खास कर सब से पहले कोरोना से पीड़ित लोगों की इलाज और सेवा सब से जरूरी है, इस में हर किसी को भी बढ़-चढ़ कर सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इसके रोकथाम के साथ इससे कैसे बचा जा सकता है, इस के प्रति लोगों को जागरूक भी करना जरूरी है। मैं अपने रेल परिवार और उस के आश्रितों के साथ-साथ सभी लोगों से अपील भी करना चाहती हूं कि कोरोना फिर तेजी से सक्रिय हो गया है, फिर भी इससे डरे नहीं, हिम्मत के साथ इस का सामना करें और सावधानी रखें। इस के लिए सही ढंग से मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखें समय-समय पर हाथ धोते रहें, नाक-मुंह पर हाथ न लगायें, बिलकुल जरूरी नहीं हों तो घर से बाहर निकलें ही नहीं। साथ में सरकार और प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाइनों का हमेशा पालन करें। निश्चित रूप से कोरोना को हरा कर हम विजय होंगे।

पूर्व मध्य सुपरस्पेशलिस्ट्स रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉआरके वर्मा और दानापुर मंडल अस्पताल के अपर मंडल चिकित्सा अधीक्षक डॉ झुमा रॉय ने संयुक्त रूप से इस के लिए दानापुर महिला कल्याण समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद रोगियों के लिए संगठन द्वारा दी जाने वाली विभिन्न तरह की सहायता ऐसे समय में बड़ी राहत पहुंचाती है। इस मौके पर अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य स्वास्थकर्मी मौजूद थे।