हाजीपुर, अप्रैल 17, 2021: यात्रियों की सुविधा के लिए 09521/09522 राजकोट-समस्तीपुर-राजकोट एवं 09467/09468 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन नंबर 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन राजकोट से समस्तीपुर के लिए दिनांक 21.04.2021 को तथा ट्रेन नंबर 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल अप्रैल 24 को समस्तीपुर से राजकोट के लिए चलाई जाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर  09467 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल अप्रैल 25 को अहमदाबाद से दानापुर के लिए एवं ट्रेन नंबर 09468 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल अप्रैल 27 को दानापुर से अहमदाबाद के लिए चलेगी। यात्रा को दौरान कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य होगा।

गाड़ी संख्या 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल अप्रैल 21, 2021 (बुधवार) को राजकोट से 11ः00 बजे चलकर शुक्रवार को 6ः00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल अप्रैल 24, 2021 (शनिवार) को समस्तीपुर से 06ः20 बजे चलकर सोमवार को 3ः05 बजे राजकोट पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अहमदाबाद, गोधरा, रतलाम, अछनेरा, मथुरा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर आदि स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच लगाए जाएंगे।

गाड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल अप्रैल 25, 2021 (रविवार) को 23.15 बजे अहमदाबाद से दानापुर के लिए चलेगी तथा मंगलवार को 10ः50 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में 09468 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल अप्रैल 27, 2021 (मंगलवार) को 13.50 बजे दानापुर से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान कर गुरुवार को 02ः30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा सहित अन्य स्टेशन पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी के क्रमशः 10-10 कोच लगाए जाएंगे।