पटना, 5 जून 2021: जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग तथा प्रतिदिन के कार्य की नियमित समीक्षा कर आवश्यकतानुसार सेशन साइट एवं टीम की संख्या बढ़ाई जा रही है तथा टीकाकरण अभियान को नई गति प्रदान की जा रही है। इसके फलस्वरूप पटना जिला में 11 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है तथा पटना जिला का राज्य स्तर पर टीकाकरण में पहला स्थान प्राप्त है।
पटना जिले में 11,28,626 टीके लगाए जा चुके हैं। शुक्रवार को 27535 लोगों को टीका लगाया गया, जिसमें पहला डोज़ लेने वालों की संख्या 23452 और दूसरा डोज़ लेने वालों में 4083 हैं।
इस कड़ी में जिलाधिकारी ने राजकीय महिला महाविद्यालय गायघाट केंद्र पर संचालित टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया तथा लोगों से फीडबैक प्राप्त किया। टीका के लिए केंद्र पर उपस्थित लोगों ने जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया गया तथा सराहनीय बताया गया। गायघाट के स्थानीय लोगों की सुविधा हेतु इस नये केंद्र की स्थापना की गई है।