पटना, मार्च 25, 2021: बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गृह विभाग अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद और पुलिस महानिदेशक, बिहार से 23 मार्च को बिहार विधान परिसर में सदस्यों के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा हुए दुर्व्यवहार के मामले को अपने स्तर से संज्ञान लेते हुए दोषी पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर रिर्पोट उपलब्ध कराने का निदेश दिया ताकि उनपर कार्रवाई की जा सके।

साथ ही उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा का ख्याल रखने की जवाबदेही सभी की है। लक्ष्मण रेखा पार करने की छूट किसी को भी नहीं दी जा सकती है। साथ ही उन्होंने उस दिन माननीय सदस्यों द्वारा किये गये व्यवहार की समीक्षा और कार्रवाई के लिए इस दिन का वीडियो फुटेज बिहार विधन सभा की आचार समिति को सौंपने का निर्णय लिया।