हाजीपुर, अप्रैल 16, 2021: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मुंबई सेंट्रल एवं समस्तीपुर के मध्य चलाई जा रही 09049/09050 मुम्बई सेन्ट्रल-समस्तीपुर- मुम्बई सेन्ट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब सप्ताह में एक दिन के स्थान पर चार दिन करने का निर्णय लिया गया है। विदित हो कि पहले के निर्णय के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन मुम्बई सेन्ट्रल से समस्तीपुर के लिए दिनांक 15, 22 एवं 29 अप्रैल को तथा समस्तीपुर से मुंबई के लिए 17, 24 अप्रैल तथा 01 मई, 2021 को निर्धारित किया गया था। परंतु लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन के बदले चार दिन किया जाएगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

09049 मुम्बई सेन्ट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन अब अप्रैल 29 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार तथा शनिवार अर्थात दिनांक 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27 एवं 29 अप्रैल 2021 को मुम्बई सेन्ट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 06.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 09050 समस्तीपुर-मुम्बई सेन्ट्रल स्पेशल ट्रेन मई 1 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार अर्थात दिनांक 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 अप्रैल तथा 01 मई, 2021 को समस्तीपुर से 20.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 18.25 बजे मुम्बई सेन्ट्रल पहुंचेगी।

इस विशेष गाडी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 15, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

स्पेशल ट्रेन के निरस्तीकरण अवधि में वृद्धि

अपरिहार्य कारणों से पूर्व में निरस्त की गयी निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का निरस्तीकरण बढ़ाया जायेगा

05074 टनकपुर-सिगरौली विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 तक निरस्त रहेगी।

05075 शक्तिनगर-टनकपुर विशेष गाड़ी 30 अप्रैल, 2021 तक निरस्त रहेगी।

05076 टनकपुर- शक्तिनगर विशेष गाड़ी 29 अप्रैल, 2021 तक निरस्त रहेगी।

05073 सिगरौली-टनकपुर विशेष गाड़ी 01 मई, 2021 तक निरस्त रहेगी।