पटना, 4 जून 2021: भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने राष्ट्रीय जनता दल पर सामाजिक न्याय का आडम्बर रचकर राजनीतिक ढोंग करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा है, “राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय के नाम पर आडंबर रचकर राजनीतिक ढोंग करती है और दलित- पिछड़ों का वोट लेना चाहती है। राजद के 15 सालों में सामाजिक न्याय की दिशा में कोई महत्वपूर्ण काम नहीं हो पाए। जबकि हकीकत है कि 2005 के बाद एनडीए सरकार के दौरान सामाजिक न्याय को लेकर जमीनी धरातल पर सबसे ज्यादा काम हुए है।”
डॉ निखिल ने कहा कि राजद के पोस्टर में परिवार के अलावा कोई नज़र आता है क्या? क्षत्रपति साहूजी महाराज, महात्मा फुले- सावित्री बाई फुले से लेकर लोहिया- बी. पी. मंडल- जेपी और कर्पूरी किसी की विरासत का नेतृत्व राजद नहीं करती है।
उन्होंने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायती व्यवस्था में 20 फीसदी अति पिछड़ा और 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया। सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण दिया गया है। निचले स्तर पर न्यायिक व्यवस्था में भागीदारी सुनिश्चित हुई है। हाल ही में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में बेटियों के लिए नामांकन में एक तिहाई आरक्षण का प्रावधान किया गया है। बिहार की एनडीए सरकार के द्वारा सामाजिक न्याय की दिशा में उठाए गए कदम मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।