पटना, 4 जून 2021: टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने तथा उसके कुशल प्रबंधन एवं सुचारु संचालन हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं वार्ड पार्षदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। शहरी क्षेत्र के प्रत्येक अंचल एवं दानापुर फुलवारी शरीफ के नगर क्षेत्र में टीका एक्सप्रेस के माध्यम से संचालित टीकाकरण अभियान के संदर्भ में अंचल बार वार्ड पार्षदों से आवश्यक फीडबैक, सुझाव एवं समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गई ताकि टीकाकरण अभियान को गति प्रदान किया जा सके।

इस क्रम में जिलाधिकारी ने पार्षदों को लोगों के बीच टीकाकरण के बारे में जागरुक एवं प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। उन्होंने अपने एवं अपने परिवार के बचाव एवं सुरक्षा हेतु टीका अवश्य लगाने को कहा। टीका बिल्कुल सुरक्षित है तथा इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों द्वारा सत्यापन एवं ट्रायल के उपरांत ही टीका लगाए जा रहे हैं जो बिल्कुल ही सुरक्षित है। बैठक में अवगत कराया गया कि हृदय, किडनी, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, कैंसर रोगी आदि भी सहज रूप में टीका ले सकते हैं। लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने तथा संक्रमण से बचाव हेतु टीका अवश्य लेने की आवश्यकता पर बल दिया गया। नगर निगम के स्वच्छता वाहन पर प्रतिदिन सवेरे सवेरे प्रत्येक वार्ड में टीकाकरण संबंधी जिंगल बजाने का निर्देश दिया गया। साथ ही आशा आंगनवाड़ी वर्कर एवं जीविका दीदी को भी वार्डों में भ्रमण कर लोगों के बीच प्रचार प्रसार करने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को  वार्ड में टीकाकरण हेतु चयनित सेशन साइट, तिथि एवं समय संबंधी माइक्रो प्लान अग्रिम रूप से वार्ड पार्षदों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया तथा माइक्रो प्लान की तैयारी उनके सुझाव के अनुरूप ही करने को कहा गया ताकि टीकाकरण हेतु वार्ड में लोगों को वे प्रेरित कर सकें। वार्डों में संचालित टीकाकरण अभियान वस्तुतः द्वितीय डोज एवं 45 से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए शुरू है। इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र में विशेष टीकाकरण केंद्र भी चालू है। शहरी क्षेत्र में शिक्षकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए मंगलवार से श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में टीका लगाये जाएंगे। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षक एवं उनके परिवार के सदस्य सुविधानुसार स्थानीय पीएचसी मे टीका लगा सकते हैं।

बैठक में अपर समाहर्ता जनरल सभी कार्यपालक पदाधिकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित कई अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने आज टीकाकरण केंद्र का भी जायजा लिया इस क्रम में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवारी शरीफ एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलवारी शरीफ का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सफल एवं सुचारु टीकाकरण कार्य का संचालन करने का निर्देश दिया।