पटना, अप्रैल 19, 2021: बिहार मे बढ़ते कोरोना केस मे एक नया मामला सामने आया है। बिहार मे कोरोना से संक्रमित लोगो से प्राइवेट एम्बुलेंस वाले मनचाहा किराया वसूल रहे है। चाहे बात हो कोरोना संक्रमितों को अस्पताल पहुंचाने की या मृत कोरोना मरीजों के शवो को श्मशान तक ले जाने की। प्राइवेट एम्बुलेंस वाले लोगो से 5-7 हजार रुपये प्रति मरीज वसूल रहे हैं। जबकि मुजफ्फरपुर से पटना या किसी दूसरे जिले से कोविड अस्पताल तक पहुंचने के लिए एम्बुलेंस वाले 10-15 हजार रुपये तक की मांग करते है।  इस वजह से लोग बहुत परेशान हो रहे है। सबसे चिंता की बात यह है कि इस मामले की जांच करने वाला कोई नहीं है।

जबकि राज्य मे 1200 सरकारी एम्बुलेंस डायल नंबर 102 पर निःशुल्क उपलब्ध है, पर समय से ये सेवा संक्रमित को उपलब्ध नहीं हो रहीं है। श्रोतो की माने तो कुल 744 एम्बुलेंस सरकारी स्तर पर 2011-12 मे ही खरीदी गई थी। लेकिन उनकी हालत ठीक नहीं है। जबकि बाकी एम्बुलेंस प्राइवेट कंपनियों ने उपलब्ध कराई है।

फिलहाल राज्य में पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड और सम्मान फाउंडेशन दोनों कंपनी मिल कर एम्बुलेंस का संचालन कर रहीं है, जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन चार्ज दे दिया जाता है। ड्राइवर और अन्य सेवाएं भी इन्ही कंपनियो द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। इनमें 100 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस है जबकि 1100 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस उपलब्ध है। राज्य ने 800 नए एम्बुलेंस  खरीदने की घोषणा दो महीने पहले की गई है पर अभी तक कुछ होता दिख नहीं रहा।