पटना, अप्रैल 19, 2021: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आगामी 1 मई से 18 वर्ष से उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के नरेंद्र मोदी सरकार के निर्णय का स्वागत किया और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

प्रेस को जारी बयान में चौबे ने बताया कि ये निर्णय पूरे भारतवर्ष को कोरोना के कहर से बचने में निर्णायक साबित होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने आज ही देशभर के प्रमुख डॉक्टरों से बात किया। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में एक उच्च  स्तरीय मीटिंग में  यह फैसला किया। इस निर्णय  में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में मोदी सरकार के संकल्प और प्रतिबद्धता की झलक मिलती है। मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए देशहित और जनहित में अनवरत कार्यरत है।

“मै सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि सरकार के इस निर्णय का साथ देते हुए अधिकाधिक टीकाकरण करवाएं और दूसरो को प्रेरित करें ताकि हम सब मिलकर कोरोना के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई जीत सकें,” उन्होंने कहा।