सुपौल, अप्रैल 19, 2021: स्वास्थ्य विभाग व ब्रिज हेल्थ सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सदर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे सेवा की शुरुआत की गई।

इसका उद्घाटन शनिवार को जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। उद्घाटन के बाद उन्होंने आवश्यक जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने कोविड मरीज के लिए अलग से शाम मे समय निर्धारित करने के लिए भी कहा। साथ-ही-साथ उन्होंने एक्स-रे को रोज़ सैनीटाइज़ करने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा की आज सदर अस्पताल मे डिजिटल एक्स-रे के की शुरुआत की गई है। इस एक्स-रे के कारण मरीज को ही नहीं बल्कि चिकित्सको को भी सहूलियत होगी। कोविड के मद्देनज़र जितने भी संक्रमित है वे भी इसका लाभ उठा पाएगे।

उन्होंने यह भी कहा की यहां जल जमाव की समस्या है। इसके लिए स्थानीय विधायक को अपने मद से नाला निर्माण के लिए देने की सिफारिश की गई है। यह काम जल्दी शुरू होगा। इसके अलावा यहां चिकित्सा की भी दिक्कत थी। यह अभी तुरंत एक रेडियोलॉजिस्ट, एक ऐनेसथीसिस, और गयनेकोलॉजिस्ट की पोस्टिंग की सूचना मिली है। अब यहा की सेवा बेहतर होगी। लोग विशेषज्ञों के कमी के करण बाहर जाते थे। इसमें अब कमी आएगी।

ब्लड बैंक के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए जगह अलॉट की गई है। विभाग स्तर पर इस पर निर्णय लिया जा रहा है। जल्द ही यहाँ अपना ब्लड बैंक होगा। उन्होंने यह भी कहा की ब्लड बैंक के लिए जगह चिन्हित हो गई है। कोविड की स्थिति देखते हुए उन्होंने कुछ और समय की मांग की है। उनका कहना है की जल्द ही सिटी स्कैन की सुविधा यहां उपलब्ध होगी। इस मौके पर एसीएमओ डॉ इंद्रजीत प्रसाद, डॉ अरुण कुमार वर्मा, डॉ डीके गुप्ता, डॉ प्रदीप कुमार, डीपीएम बालकृष्ण चौधरी, पंकज झा, स्वास्थ्य प्रबंधक अभिलाषा वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।