बिहार: प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीति ने टीकाकरण अभियान को पहुंचाया गांव-गांव तक: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

पटना, 20 मई 2021: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि देश को वैक्सीन का विकास और उत्पादन करने में केवल नौ महीने का समय लगा। नौ महीने की छोटी अवधि के भीतर देश में 2 स्वदेशी टीकों कोविडशिल्ड और कोवैक्सिन के परीक्षण और उत्पादन के साथ ही टीकाकरण का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया गया। इतना ही नहीं तीसरा टीका स्पुतनिक को भी अप्रैल 2021 में मंजूरी मिल गयी और ये टीका भी देश के लोगो को लगना शुरू हो चुका है।

उन्होंने कहा कि 18 साल से कम उम्र के लोगो को कोरोना माहमारी से बचाने के लिए बच्चो पर भी कोवैक्सिन के परीक्षण की इजाजत मिल चुकी है और जल्द ही परीक्षण भी शुरू हो जाएगा और उम्मीद है सितम्बर-अक्टूबर से बच्चों के टीकाकरण का अभियान भी शुरू हो जाएगा। देश में तय समय में लोगो को टीका लग जाये इसके लिए वैक्सिन उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए पांच कंपनियों को कोवैक्सिन के निर्माण के लिए तथा सात कंपनियों को स्पुतनिक-वी वैक्सिन के निर्माण के लिए लाइसेंस दिया गया है।

उन्होंने बताया कि भारत बायोटेक इसी साल जुलाई महीने तक प्रति माह 1.7 करोड़ से 7.5 करोड़ वैक्सिन का उत्पादन बढ़ा रहा है जो की अक्टूबर तक 10 करोड़ खुराक तक पहुंच जायेगा। कुल मिलाकर जून में वैक्सिन का उत्पादन बढ़कर 10 करोड़, जुलाई में 17 करोड़ तो अगस्त में 19 करोड़ और सितंबर में 40 करोड़ तक पहुंच जाएगा और इस साल के अंत तक यानी दिसंबर तक भारत में प्रति माह 50 करोड़ से अधिक वैक्सिन उत्पादन होने लगेगी और साल के अंत तक सभी का टीकाकरण करने का लक्ष्य सरकार के द्वारा रखा गया है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि बात अगर ऑक्सिजन के उत्पादन की करे तो एक साल पहले तक देश में जहां इसकी कुल उत्पादन 5700 टन प्रति दिन था जो अब बढ़ कर लगभग दोगुना 9446 टन प्रति दिन है। साल भर में आक्सीजन टैंकरों, कंटेनरों, सिलिंडरों और इसके भंडारण की कमी को पूरा किया गया है। देश के तकरीबन हर जिले में ऑक्सिजन प्लांट केंद्र सरकार लगा रही है ताकि आने वाले दिनों में ऑक्सीजन की कमी से किसी के जीवन पर संकट न आये। इतना ही नहीं अस्पतालों में 2000 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है ताकि भविष्य की आवश्यकता को पूरा किया जा सके।

उन्होंने कहा कि 2020 में जहां देश में बैंटिलेटर की उपलब्धता 20,000 थी जो 2021 में बढ़कर दोगूनी से ज्यादा 44000 हो गई है और दैनिक आधार पर इसमें इजाफा किया जा रहा है। कोरोना माहमारी से लड़ने में मददगार दवा के उत्पादन में वृद्धि हुई है। रेमडेसिविर का उत्पादन जहां पिछले कुछ महीने पहले 37 लाख था वो आज बढ़कर 1 करोड़ को पार कर गया है। रेमडेसिविर उत्पादन करने वाले प्लांट की संख्या 20 से बढ़कर 57 हो चुकी है।

नित्यानंद राय ने कहा कि दुनिया मे भारत पहला देश है जिसने कोरोना महामारी की दवा विकसित करने में कामयावी हासिल की है। DRDO के द्वारा स्वदेशी निर्मित ‘2-DG’ दवाई का भी उत्पादन शुरू किया जा चुका है जो मरीजों पर काफी कारगर साबित हो रहा है और आने वाले समय में कोरोना के लड़ाई में वैक्सीन के साथ साथ यह दवा मुख्य हथियार साबित होगी। इसलिए विपक्षी दलों से यही अनुरोध है कि यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि सबको मिलकर कोरोना को पराजित करने का करने का है क्योंकि आम आदमी की ज़िंदगी को बचाना मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता है।