बिहार: कोरोना महामारी की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर सदर अस्पताल, जमुई का निरीक्षण किया।

जमुई, अप्रैल 30, 2021: कोरोना महामारी के इस दूसरे दौर में जमुई की बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह पिछले 15-20 दिनों से कोरोना महामारी को लेकर लगातार स्वास्थ्य कर्मियों, पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य मंत्री से संपर्क में हैं। उन्होंने शुरू से ही जमुई जिला में कोरोना जांच, इलाज के उपकरण और बेड की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रही हैं।

इसी क्रम में शुक्रवार को कोरोना मरीजों के लिए 40 और बेड बढ़ाने की जानकारी श्रेयांसि ने दी। जिससे कोरोना मरीजों के लिए जिला सदर अस्पताल में कुल बेड की संख्या 80 हो जाएगी।

उन्होंने जिला वासियों को यह भी संदेश दिया कि सुविधाओं के अभाव में जो लोग पटना और भागलपुर जाने को विवश हैं, उन्हें सभी सुविधाएं जमुई में जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। संक्रमितों के इलाज में बेहद कारगर Bi-PAP मशीन सदर अस्पताल, जमुई में उपलब्ध करवाने के बारे में BMSICL के मैनेजिंग डायरेक्टर और जिला चिकित्सा पदाधिकारी को हमने जो सुझाव दिया था, उसके बारे में भी उन्होंने बताया कि जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा।

साथ ही संक्रमित मरीजों का हालचाल पूछने कोविड वार्ड भी गई थी। कोरोना हो या ना हो लोगों को यह विश्वास दिलाना कि कोरोना महामारी है, मगर हम सब मिलकर इसका डटकर सामना करेंगे। आप सबों से अपील है कि अधीर न हो। हम हर परिस्थिति में आपके साथ हैं और इसी उद्देश्य से कोविड वार्ड में संक्रमित मरीजों से मिलकर उनका हाल चाल जाना।”