पटना, 08 मई, 2021: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) बिहार में  मेडिकल ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए राज्य के 15 जिलों में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगा। ये संयंत्र पीएम केयर फंड के तहत स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक संयंत्र की क्षमता न्यूनतम 960 लीटर प्रति मिनट होगी। एक सौ लीटर तरल ऑक्सीजन से 111 सिलेंडर भरे जाएंगे।

इस योजना के तहत विभिन्न अस्पतालों में पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य के चिन्हित जिलों में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। पटना, बेगूसराय, मधुबनी, भागलपुर, भोजपुर, नवादा, सिवान, अररिया, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, वैशाली, रोहताश और बक्सर जिले में संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।

इस बीच, ताजा कोरोना मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि जारी है। कल 15 हजार 126 मामलों की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई थी। महामारी के कारण हताहतों की संख्या तीन हजार बहत्तर हो गई है।

पॉजिटिव दर लगभग 16 प्रतिशत हो गई है। पटना में तीन हजार 665 सकारात्मक मामले दर्ज किए गए, जो राज्य में सबसे अधिक है, इसके बाद मुजफ्फरपुर जिले में 736 है। सक्रिय मामलों ने एक लाख पंद्रह हजार 151 को पार कर लिया है। वसूली दर घट रही है और अब 78.65 प्रतिशत है। संक्रमण से अब तक 4.35 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। कल पांच हजार 202 लोगों ने टीका लगवाया। राज्य में अब तक 77 लाख 59 हजार 748 लोगों को टीका लगाया गया है।

इन जगहों पर लगेंगे संयंत्र

पटना में मसौढ़ी, वैशाली में महुआ, नवादा में रजौली, पश्चिम चंपारण में नरकटियागंज, सिवान में महाराजगंज, मधुबनी में जयनगर, समस्तीपुर में पटोरी, पूर्णिया में बनमनखी, अररिया में फारबिसगंज, सहरसा में सिमरी बख्तियारपुर, बेगूसराय में बलिया, भागलपुर में कहलगांव, भोजपुर में जगदीशपुर, रोहतास में डेहरी ऑन सोन, बक्सर में डुमरांव