पटना, 6 जून 2021: राष्ट्रीय जनता दल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकार सोशल मीडिया को अपने एजेंडे पर चलना चाहती है।

ये आरोप राजद के विधायक सह प्रवक्ता डॉ रामानुज प्रसाद, प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रवक्ता इकबाल अहमद एवं मनोज यादव ने लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी भाजपा के एजेंडे पर चलाना चाह रही है जिसके तहत प्रत्येक दिन कुछ न कुछ निर्देश ट्यूटर एवं फेसबुक को देते रहती है एवं धमकाते रहती है जो सरासर गलत है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग भारतीय जनता पार्टी के लोग अपने अनुरूप करना चाहती है अगर ट्विटर या फेसबुक उनके नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है तो सरकार इस पर कार्रवाई की धमकी देती है। तो दूसरी ओर विरोधियों पर कार्रवाई करने की दबाव बराबर डालते रहती है सोशल मीडिया व्यक्ति की अभिव्यक्ति की आजादी है इस पर प्रतिबंध लगाना या इस पर बोलने पर पाबंदी लगाना सरासर गलत है।

उन्होंने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा भी सोशल मीडिया पर बोलने एवं लिखने की आजादी की छूट दे रखी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर नरेंद्र मोदी एवं भाजपा आईटी सेल जिस सीढी के रास्ते सत्ता के केंद्र पर पहुंची है उसी सीढ़ी को काट देना चाहती है जिससे कि कोई व्यक्ति पुण: सत्ता के शीर्ष पर नहीं पहुंच सके तथा भारतीय जनता पार्टी को कोई सत्ता से दूर कर सकें जिस प्रकार अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को अपने कब्जे में करके रखी है। केंद्र की सरकार उसी प्रकार चाहती है कि सोशल मीडिया का जितने भी प्लेटफार्म है खासकर ट्यूटर एवं फेसबुक मोदी जी के अंगुली के इशारे पर काम करे या बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है।