पटना, फरवरी 15, 2021: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीबीपी) पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्व विद्यालय के शैक्षणिक समस्याओं एवं लंबित परीक्षाओं का आयोजन कराने हेतु एक ज्ञापन छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो डॉ ए के नाग को सौंपा गया।

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य आलोक तिवारी के नेतृत्व में एवीबीपी का एक शिष्टमंडल छात्र कल्याण पदाधिकारी से मिलकर विश्वविद्यालय में लंबित परीक्षाओं जैसे प्री-पीएचडी परीक्षा, पीजी की लंबित परीक्षाएं एवं बीएड की परीक्षा को छात्र हित में जल्द से जल्द आयोजित करने की मांग की। जिस पर संज्ञान लेते हुए डीएसडब्ल्यू ने परीक्षाओं की तिथि को जल्द से जल्द घोषित करने का ऐलान किया है।

इस शिष्टमंडल में छात्र नेता आदित्य कुमार, प्रभाकर कुमार, एवं अभिषेक मिश्रा शामिल थे।