पटना, 12 मई 2021: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने सरकार से अपील की है कि कोरोना के वैश्विक महामारी में पीड़ितों की सेवा की अनुमति दे।

“पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक आपदा से त्रस्त है। अपना बिहार प्रांत भी इस महामारी की चपेट में है। यह प्रशंसा की बात है कि अल्प स्वास्थ्य संसाधन के बाबजूद बिहार सरकार पूरी गम्भीरता से कोरोना संकट से लड़ रही है और आम जनजीवन को बचाने में सक्रियता से जुटी है,” अभाविप ने विज्ञप्ति जारी किया है।

अभाविप प्रदेश मंत्री लक्ष्मी रानी के कहा है कि प्रधानमंत्री ने भी राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में कोरोना के इस भीषण संकट में  सरकारों के साथ शासन, प्रशासन और युवाओं से निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य में जुट जाने का आह्वान किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इस महामारी के पहले लहर से ही भोजन, रक्तदान, प्लाज्मा दान, ओक्सिजन सिलिंडर मुहैया व रीफिलिंग, हॉस्पिटल बेड हेतु प्रयास, सैनिटाईजेशन जैसे कार्यों के साथ महामारी से बचाव हेतु जनजागरण व रक्षात्मक (preventive) दवाई वितरण में लगी हुई है। महामारी से सम्बंधित प्रशासनिक नियमों के कारण इस पुनीत कार्य के निष्पादन में कुछ बाधाएं आ रही है। मरीजों के साथ आए परिजनों को भोजन आपूर्ति, रक्त दान, टीकाकरण अभियान व जनजागरण में पूरी निष्ठा व प्रमाणिकता के साथ सेवा कार्य में लगे संगठनों को शासकीय अनुमति की आवश्यकता है।

लक्ष्मी ने कहा इस आपदा की इस घड़ी में आम लोगों की सुरक्षा-संरक्षा हेतु कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए सामजिक ,धार्मिक संगठनों को राहत एवं बचाव का कार्य करने की अनुमति प्रदान किया जाये।