हाजीपुर, मार्च 25, 2021: यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से चलने/गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
02521 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 28.06.2021 तक किया गया है। 02521 बरौनी-एर्नाकूलम साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी बुधवार के स्थान पर सोमवार को चलायी जायेगी एवं 02522 एर्नाकूलम-बरौनी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी रविवार के स्थान पर शुक्रवार को चलायी जायेगी।
02522 एर्नाकुलम-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 02.07.2021 तक किया गया है।
09451 गांधीधाम-भागलपुर पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 25 जून, 2021 तक तथा 09452 भागलपुर-गांधीधाम पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 28 जून, 2021 तक संशोधित रेक संरचना के अनुसार किया जायेगा। इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.06.2021 तक प्रत्येक गुरूवार को किया जाएगा।
05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.06.2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा।
05559 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2021 तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।
05560 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02.07.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा।
05251 दरभंगा-जालंधर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 26.06.2021 तक किया गया है।
05252 जालंधर सिटी-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 27.06.2021 तक किया गया है।
05531 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 27.06.2021 तक किया गया है।
05532 अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 28.06.2021 तक किया गया है।
05529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है।
05530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 01.07.2021 तक किया गया है।
02577 दरभंगा-मैसुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.06.2021 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा ।
02578 मैसुर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02.07.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा ।
02389 गया-चेन्नई एगमोर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.06.2021 तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा ।
02390 चेन्नई एगमोर-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.06.2021 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा ।
03251 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.06.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा।
03252 यशवंतपुर-पाटलिपुत्र साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन28.06.2021 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा।
03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2021 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को किया जाएगा।
03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02.07.2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा।
02397 गया-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
02398 नई दिल्ली-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.07.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2021 तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।
02396 अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02.07.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा।
02545 रक्सौल-लोकमान्यतिलक टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.06.2021 तक प्रत्येक गुरूवार को किया जाएगा।
02546 लोकमान्यतिलक टर्मिनल-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26.06.2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा।
05547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28.06.2021 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा।
05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2021 तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।
03257 दानापुर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
03258 आनंदविहार टर्मिनल-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.07.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
05563 जयनगर-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.06.2021 तक प्रत्येक गुरूवार को किया जाएगा।
05564 उधना-जयनगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.06.2021 तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा ।
05267 रक्सौल-लोकमान्यतिलक टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26.06.2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा।
05268 लोकमान्यतिलक टर्मिनल-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28.06.2021 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा।
02355 पटना-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.06.2021 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को किया जाएगा।
02356 जम्मूतवी-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2021 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को किया जाएगा।
03255 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ स्पेशल का परिचालन 30.06.2021 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को किया जाएगा।
03256 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र स्पेशल का परिचालन 01.07.2021 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को किया जाएगा।
02352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.07.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
03329 धनबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
03330 पटना-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.07.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.06.2021 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा।
05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2021 तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।
02363 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
02364 रांची-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
03347/03349 बरकाकाना/सिंगरौली पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
03348/03350 पटना-बरकाकाना/सिंगरौली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.07.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
02741 वास्कोडिगामा-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2021 तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।
02742 पटना-वास्कोडिगामा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03.07.2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा।
02253 यशवंतपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26.06.2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा।
02254 भागलपुर-यषवंतपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2021 तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।
02913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन बांद्रा टर्मिनस से 27.06.2021 तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा।
02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन सहरसा से 29.06.2021 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा।
09271 बांद्रा टर्मिनस-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन बांद्रा टर्मिनस से 28.06.2021 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा।
09272 पटना-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना से 30.06.2021 तक प्रत्येक बुुधवार को किया जाएगा।
09313 इंदौर-पटना द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2021 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुुधवार को किया जाएगा।
09314 पटना-इंदौर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02.07.2021 तक प्रत्येक बुुधवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा।
09321 इंदौर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन इंदौर से 26.06.2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा।
09322 पटना-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना से 28.06.2021 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा।
पुणे से चलने वाली प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है।
दरभंगा से प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 02.07.2021 तक किया गया है।
काठगोदाम से प्रतिदिन चलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 02.07.2021 तक किया गया है।
हावड़ा से प्रतिदिन चलने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है ।
गोरखपुर से प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को सप्ताह में चार दिन चलने वाली 05048 गोरखपुर-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29.06.2021 तक किया गया है।
हावड़ा से प्रतिदिन चलने वाली 03021 हावड़ा-रक्सौल दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है।
रक्सौल से प्रतिदिन चलने वाली 03022 रक्सौल-हावड़ा दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01.07.2021 तक किया गया है।
सियालदह से प्रतिदिन चलने वाली 03185 सियापदह-जयनगर दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है।
जयनगर से प्रतिदिन चलने वाली 03186 जयनगर-सियालदह दैनिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01.07.2021 तक किया गया है।
कोलकाता से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को सप्ताह में चार दिन चलने वाली 05047 कोलकाता-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01.07.2021 तक किया गया है।
गोरखपुर से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलने वाली 05050 गोरखपुर-कोलकाता द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है।
कोलकाता से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है।
गोरखपुर से प्रत्येक वृहस्पतिवार को चलने वाली 05052 गोरखपुर-कोलकाता साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 24.06.2021 तक किया गया है।
कोलकाता से प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 05051 कोलकाता-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 25.06.2021 तक किया गया है।
गोरखपुर से प्रतिदिन चलने वाली 05028 गोरखपुर-हटिया दैनिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है।
हटिया से प्रतिदिन चलने वाली 05027 हटिया-गोरखपुर दैनिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01.07.2021 तक किया गया है।
गोरखपुर से प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 05022 गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 28.06.2021 तक किया गया है।
शालीमार से प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 05021 शालीमार-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29.06.2021 तक किया गया है।
भागलपुर से प्रत्येक वृहस्पतिवार को चलने वाली 05097 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01.07.2021 तक किया गया है।
जम्मूतवी से प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29.06.2021 तक किया गया है।
लखनऊ जं. से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सप्ताह में पाॅच दिन चलने वाली 02530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है ।
पाटलीपुत्र से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सप्ताह में पाॅच दिन चलने वाली 02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है ।
गोरखपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में पांच दिन चलने वाली 05080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है ।
पाटलीपुत्र से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में पाॅच दिन चलने वाली 05079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है ।
मुजफ्फरपुर से प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 28.06.2021 तक किया गया है ।
देहरादून से प्रत्येक शनिवार को चलने वाली 05002 देहरादून- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 26.06.2021 तक किया गया है ।
हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 02323 हावड़ा-बाड़मेर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 25.06.2021 तक किया गया है।
बाड़मेर से प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 02324 बाड़मेर-हावड़ा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है।
हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलने वाली 02331 हावड़ा-जम्मूतवी विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29.06.2021 तक किया गया है।
जम्मूतवी से प्रत्येक गुरूवार, रविवार एवं सोमवार को चलने वाली 02332 जम्मूतवी-हावड़ा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01.07.2021 तक किया गया है।
भुवनेश्वर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 02819 भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है।
आनंदविहार टर्मिनल से प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को चलने वाली 02820 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 02.07.2021 तक किया गया है।
संबलपुर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 08311 संबलपुर-मंडुआडीह विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है।
मंडुआडीह से प्रत्येक गुरूवार एवं सोमवार को चलने वाली 08312 मंडुआडीह-संबलपुर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01.07.2021 तक किया गया है।
पुरी से प्रत्येक सोमवार को चलने वाली 08449 पुरी-पटना विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 28.06.2021 तक किया गया है।
पटना से प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 08450 पटना-पुरी विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है।
पुरी से प्रत्येक गुरूवार को चलने वाली 08419 पुरी-जयनगर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 24.06.2021 तक किया गया है।
जयनगर से प्रत्येक शनिवार को चलने वाली 08450 जयनगर-पुरी विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 26.06.2021 तक किया गया है।
कटिहार से प्रतिदिन चलने वाली 05713 कटिहार-पटना विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है।
पटना से प्रतिदिन चलने वाली 05714 पटना-कटिहार विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है।
टाटा से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को सप्ताह में चार दिन चलने वाली 08181 टाटा-छपरा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 28.06.2021 तक किया गया है।
छपरा से प्रत्येक बुधवार, गुरूवार, शनिवार एवं रविवार को सप्ताह में चार दिन चलने वाली 08182 छपरा-टाटा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021तक किया गया है।
टाटा से प्रतिदिन चलने वाली 08183 टाटा-दानापुर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29.06.2021 तक किया गया है।
दानापुर से प्रतिदिन चलने वाली 08184 दानापुर-टाटा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है।
पूर्णिया कोर्ट से प्रतिदिन चलने वाली 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है।
हटिया से प्रतिदिन चलने वाली 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 29.06.2021 तक किया गया है।
इसलामपुर से प्रतिदिन चलने वाली 08623 इसलामपुर-हटिया विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 03.07.2021 तक किया गया है।
हटिया से प्रतिदिन चलने वाली 08624 हटिया-इसलामपुर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.06.2021 तक किया गया है।