हाजीपुर, मार्च 25, 2021: यात्रियों की सुविधा के लिए पटना, पाटलिपुत्र, सोनपुर, रक्सौल, दरभंगा एवं सहरसा से 31 मार्च, 2021 तक चलाई जाने वाली मेमू, डेमू पैसेंजर स्पेशल की अवधि बढ़ा दी गई है। इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन करना आवश्यक होगा।
स्पेशल ट्रेन:
1. गाड़ी संख्या 03213 झाझा-पटना पैसेंजर स्पेशल
2. गाड़ी संख्या 03214 पटना-झाझा पैसेंजर स्पेशल
3. गाड़ी संख्या 03229 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पैसेंजर स्पेशल
4. गाड़ी संख्या 03230 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना पैसेंजर स्पेशल
5. गाड़ी संख्या 03367 कटिहार-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल (02.04.2021 से)
6. गाड़ी संख्या 03368 सोनपुर-कटिहार पैसेंजर स्पेशल (01.04.2021 से)
7. गाड़ी संख्या 03215 रक्सौल-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल
8. गाड़ी संख्या 03216 पाटलिपुत्र-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल
9. गाड़ी संख्या 05509 सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल
10. गाड़ी संख्या 05510 जमालपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल
11. गाड़ी संख्या 03357 दरभंगा-पटना पैसेंजर स्पेशल
12. गाड़ी संख्या 03358 पटना-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल
13. गाड़ी संख्या 03359 सहरसा-पटना पैसेंजर स्पेशल
14. गाड़ी संख्या 03360 पटना-सहरसा पैसेंजर स्पेशल
इन पैसेंजर स्पेशल की समय-सारणी, मार्ग एवं ठहराव पूर्ववत् रहेगा।