पटना, 5 जून 2021: “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दानापुर सुनील कुमार एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुप्रिया ने खगौल रेलवे कॉलोनी स्थित रेल सदन प्रांगण के उद्यान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मंडल पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक एसपी श्रीवास्तव उपस्थित हुए।
वहीं मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर एवं रेलवे कॉलोनी में सफाई कर्मचारियों के द्वारा प्रभातफेरी लगा कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया व रेलवे स्टेशनों पर, कॉलोनियों में स्थित कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ही आरएनसीसी प्रांगण में 150 पौधे लगाए गए।
मंडल अस्पताल दानापुर में CMS सहित अन्य चिकित्सक पदाधिकारी , चीफ़ मैट्रन एवं मंडल अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। इसी कड़ी में मंडल के पटना जं, राजेन्द्रनगर टर्मिनल एवं आरा जं पर भी प्रभात फेरी निकालकर, लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।