पटना, 5 जून 2021: उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण धरती को हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित करना होगा, यह हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर हरित आवरण को बढ़ाने तथा जलवायु संतुलन कायम करने के उद्देश्य से हरियाली मिशन एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बिहार सरकार ने व्यापक प्रयास किए हैं। सरकार के निरंतर प्रयासों से अब हरित आवरण बढ़कर 15 प्रतिशत हो गया है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 में 5 करोड़ पौधे के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न वन प्रमंडलों तथा ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा एवं जीविका के माध्यम से पौधारोपण की औपचारिक शुरुआत की गई है।

उपमुख्यमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5, देशरत्न मार्ग स्थित आवास पर फलदार पौधे का रोपण भी किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी लोग सामाजिक जनभागीदारी के साथ पारिवारिक उत्सव एवं मांगलिक कार्यों के अवसर पर पौधे का रोपण करें। अभी कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों ने ऑक्सीजन की वजह से हो रही परेशानियों को महसूस किया है। इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि अधिक-से-अधिक संख्या में पेड़ लगाये जाएं। इससे न केवल हमारा हरित आवरण बढ़ता है, बल्कि स्वच्छ, सुंदर एवं संतुलित पर्यावरण विकसित होता है।

उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि पृथ्वी पर हरित आवरण बढ़ाने के लिए व्यापक जन भागीदारी के साथ सभी व्यक्तियों को सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना होगा, तभी हम जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभाव को कम कर सकते हैं तथा पर्यावरण संतुलन बनाने की दिशा में कामयाब हो सकते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को नमन् करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण को नमन् करते हुए उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि 5 जून 1975 को विशाल जनसभा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति का ऐलान किया था, जिसकी बदौलत देश में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी थी। भारत में लोकतांत्रिक व्यवहार के मजबूत होने में उनका बहुत बड़ा योगदान था। लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने गांधी के मूल्यों को आधार मानकर संपूर्ण क्रांति की नींव रखी थी, जिसने देश की राजनीति की दशा और दिशा बदल दी।