जमुई, 28 मई 2021: माहवारी स्वच्छता दिवस पर सैनिट्रस्ट बायोडिग्रेडेबल पैड कम्पनी की तरफ से वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग हजारों किशोरियों और महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमुई विधायक एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्रेयसी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जमुई एसडीएम प्रतिभा रानी जी (IAS) मौजूद थीं। कार्यक्रम में माहवारी से जुड़े कई मुद्दों एवं विषयों पर चर्चा हुई एवं समाज में उपस्थित भ्रांतियों को खत्म करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रतिभागी Red Dot Challenge का समर्थन करते हुए अपने हाथों में लाल टीका लगा कर आए। जिससे कि माहवारी पर सामाजिक चुप्पी को तोड़ा जा सके।

इस वेबीनार का नाम ‘पीरियड संवाद’ रखा गया जिसकी वक्ता यूनिसेफ से सोनिया मेनन, एनजेंडर हेल्थ से मिनी कुरूप एवं आगा खान फाउंडेशन की तरफ से आरपी सिंह रहे। प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब यूनिसेफ की हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर सरिता वर्मा द्वारा दिये गए। सैनिट्रस्ट की संस्थापक ऋचा वात्सायन और अनुषा सिंह द्वारा जमुई जिले में कई किशोरियों को निःशुल्क महावारी किट बांटा गया जो किशोरियों के लिए काफी लाभदायक रहा।