पटना, 03 जनवरी 2024: गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्र यादव बोधगया में राज्य के टूर ऑपरेटर्स एवं होटेलियर्स के साथ पर्यटन नीति पर चर्चा करेंगे। उप मुख्यमंत्री इसके साथ ही विभिन्न विभागीय योजनाओं का स्थल निरीक्षण और उसकी समीक्षा करेंगे।

उप मुख्यमंत्री सबसे पहले तिब्बत धर्मशाला, बोधगया जाएंगे जहां परम पावन बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से आशीर्वचन प्राप्त करेंगे। इसके उपरांत उप मुख्य (पर्यटन) मंत्री महोदय महाबोधि मंदिर, बोधगया का परिदर्शन तथा महाबोधि मंदिर से जे.पी. उद्यान को जोड़ने से संबंधित योजना के स्थल निरीक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। उप मुख्य (पर्यटन) मंत्री महोदय की अध्यक्षता में निर्माणाधीन स्टेट गेस्ट हाऊस का स्थल निरीक्षण कार्यक्रम में भाग लेने का कार्यक्रम है।

इसके बाद महाबोधि सांस्कृतिक केन्द्र, बोधगया में उप मुख्य (पर्यटन) मंत्री महोदय की अध्यक्षता में टूर ऑपरेटर्स एवं होटेलियर्स के साथ बैठक आयोजित होगी। जहां वह पर्यटन नीति सहित अन्य विभागीय योजनाओं पर चर्चा होगी। उप मुख्यमंत्री इसके साथ ही विभिन्न विभागीय योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।