पटना, 14 मई 2021: भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि 15 मई को हमारी पार्टी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए घरों व कार्यालयों से राज्यव्यापी विरोध करेगी। मोदी सरकार ने पूरे देश को कोरोना महामारी में धकेल दिया है, इसलिए हमने देश बेचू, आदमखोर – मोदी-शाह गद्दी छोड़ का नारा दिया है। जो सरकार अपने नागरिकों की जिंदगी को दांव पर लगा दे, उसे एक मिनट भी सत्ता में बने रहने का हक नहीं है। साथ ही, बिहार के नकारे और हत्यारे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की बर्खास्तगी, एम्बुलेंस घोटालेबाज भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी की गिरफ्तारी और पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई की भी मांग उठाई जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार के तमाम दावों के विपरीत आज टीकाकेंद्रों पर कोविड के टीके उपलब्ध नहीं है।  हमारी मांग है कि सरकार अविलंब सबके लिए टीका का प्रावधान करे और पंचायत स्तर तक जांच व टीकाकरण केंद्रों का विस्तार करे। साथ ही, 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण की ऑनलाइन प्रणाली की बाध्यता खत्म करे। गांवों में जांच और इलाज के लिए मेडिकल टीम भेजकर जागरूकता अभियान चलाया जाए।

उन्होंने कहा कि जिला अस्पतालों में वेंटिलेटर युक्त आइसीयू की व्यवस्था; प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक और रेफरल अस्पतालों में कोविड इलाज का विस्तार; व्यापक पैमाने पर डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली; मेडिकल कॉलेजों में भर्ती के लिए कोविड पॉजिटिव का शर्त खत्म कर लक्षण के आधार पर भर्ती करने आदि मांगों को सरकार लगातार अनसुनी कर रही है। इस पर बिहार सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए।