गया, 29 जून 2021: गया जिले में रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक के लिए महंगा साबित हुआ। कस्बे के चंदौती थाना क्षेत्र की घटना में पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों प्रेमियों की थाना परिसर स्थित मंदिर में शादी करा दी। चंदौती थाना प्रमुख मोहन प्रसाद ने दोनों परिवारों के बीच शादी और शांति स्थापित की थी।

गुरुआ थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी आशुतोष कुमार चंदौटी थाना अंतर्गत कुजाप गांव निवासी झुनी कुमारी से प्रेम करता था। वे पिछले चार साल से इस रिलेशनशिप में थे। एक ही कोचिंग क्लास में जाते समय उन्हें प्यार हो गया लेकिन दोनों के परिवार वाले इसके खिलाफ थे।

सोमवार की रात आशुतोष प्रेमिका झुनी के घर पहुंचे जहां दोनों को लड़की के परिजनों ने एक साथ पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।

इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। रात भर चले हाईवोल्टेज ड्रामा में पुलिस ने दोनों परिवारों के बीच मध्यस्थ का काम किया। हालांकि, यह एक समस्या साबित हुई, क्योंकि शादी के समय दोनों परिवारों में सहमति नहीं बन पाई थी। आखिरकार पुलिस ने थाने में ही इस जोड़े की शादी कराने का फैसला किया, जिस पर दोनों परिवार राजी हो गए। कुछ ही देर में एक पुजारी को थाने बुलाया गया और दोनों परिवारों के आशीर्वाद से दोनों ने शादी कर ली।

चंदौती थाने की पुलिस ने भी जोड़े के परिवार वालों से शादी के दौरान बांड पर दस्तखत करवाए।