पुणे, ११/०३/२०२३: शनिवार को पुणे रेल मंडल के पुणे-लोनावला रेल मार्ग पर लोकल ट्रेन सेवाओं के 45 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेशकुमार सिंह की प्रमुख उपस्थिति में पुणे स्थित ईएमयू डिपो में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया I कार्यक्रम में ईएमयू सेवाएं शुरू होने की वर्षगांठ खुशी और उल्लास के साथ मनाई गई I
डिपो परिसर में फूलों एवं अन्य साधनों की सजावट से बेहद खूबसूरती से सजाई गई लोकल ट्रेन रैक की बृजेश कुमार सिंह ने इस अवसर पर पूजा की । इस दौरान उन्होंने कहा कि पुणे रेल मंडल यात्रियों को अच्छी सेवाएं देने हेतु सदैव प्रयासरत है। दिनांक 11 मार्च 1978 को पुणे-लोनावाला खंड पर लोकल ट्रेनों की सेवाएं शुरू की गई थी। वर्तमान में 63 किमी की इस दूरी को लोकल ट्रेनें एक घंटे और बीस मिनट में तय करती हैं I जबकि पहले लोकल ट्रेन को ढाई घंटे लगते थे, यह समय अब कम होकर आधा हुआ है I
कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर तरुण सुयाल सहित कई अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।