पुणे, ०१/०३/२०२३: दो यात्री गाड़ियों के ओरिजिनेटिंग / टर्मिनेशन स्टेशन में बदलाव किया गया है जो सोमवार दिनांक 06 मार्च से प्रभावी होगा I गाड़ी संख्या 11421 पुणे – सोलापूर अब पुणे के स्थान पर हडपसर टर्मिनल से 08.35 बजे सोलापुर के लिए रवाना होगी I जबकि गाड़ी संख्या 01522 दौंड – पुणे की सेवाएं हडपसर
टर्मिनल पर समाप्त होंगी तथा इस गाड़ी का हडपसर आगमन समय 07.35 बजे रहेगा I
गाड़ी संख्या 01535 पुणे – फलटण के पुणे से प्रस्थान समय एवं फलटण आगमन समय में मामूली बदलाव किया गया है I यह गाड़ी पुणे से 06.10 बजे रवाना होकर फलटण 09.45 बजे पहुंचेगी I
यात्री कृपया उपरोक्त अनुसार यात्रा का नियोजन करें I