हाजीपुर, फरवरी 17, 2021: पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल के बछवारा स्टेशन पर रेल ढांचागत सुधार कार्य के तहत् यार्ड रिमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है। इस दौरान 25 फरवरी से 4 मार्च तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस सेक्शन से गुजरने वाली 28 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से रद्द किया जाएगा। साथ ही 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। जबकि 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आंशिक समापन/प्रारंभ कर किया जाएगा। वहीं 3 स्पेशल ट्रेनों को पुनर्निर्धारित/नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि यार्ड रिमॉडलिंग कार्य पूरा होने के बाद संरक्षा व परिचालन दक्षता में वृद्धि होगी।

🔸 रद्द की गई स्पेशल ट्रेनें:
1. 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर 25.02.2021 से 04.03.2021 तक ।
2. 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर 25.02.2021 से 04.03.2021 तक ।
3. 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर पैसेंजर 25.02.2021 से 03.03.2021 तक ।
4. 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल पैसेंजर 25.02.2021 से 03.03.2021 तक ।
5. 03315 कटिहार-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर 25.02.2021 से 04.03.2021 तक ।
6. 03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर 25.02.2021 से 04.03.2021 तक ।
7. 02564 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस 24.02.2021 से 03.03.2021 तक ।
8. 02563 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 23.02.2021 से 02.03.2021 तक ।
9. 03227 सहरसा-बरौनी एक्सप्रेस 25.02.2021 से 03.03.2021 तक ।
10. 03228 बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस 25.02.2021 से 03.03.2021 तक ।
11. 02553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 26.02.2021 एवं 28.02.2021 को।
12. 02554 नई दिल्ली- सहरसा एक्सप्रेस 27.02.2021 एवं 01.03.2021 को ।
13. 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 28.02.2021 से 02.03.2021 तक ।
14. 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस 28.02.2021 से 02.03.2021 तक ।

15. 01665 हबीबगंज-अगरतल्ला एक्सप्रेस 24.02.2021 को ।
16. 01666 अगरतल्ला-हबीबगंज एक्सप्रेस 27.02.2021 को ।
17. 09451 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस 26.02.2021 को ।
18. 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 01.03.2021 को ।
19. 09305 डॉ अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 25.02.2021 को ।
20. 09306 कामाख्या-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 28.02.2021 को ।
21. 03165 कोलकाता-सीतामढी एक्सप्रेस 27.02.2021 को ।
22. 03166 सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस 28.02.2021 को ।

23. 03185 सियालदह-जयनगर एक्सप्रेस 27.02.2021 को ।
24. 03186 जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस 28.02.2021 को ।
25. 05028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस 28.02.2021 को ।
26. 05027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस 01.03.2021 को ।
27. 05047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 01.03.2021 को ।
28. 05048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 28.02.2021 को ।

🔸 परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनें:
01. 03106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 25.02.2021 से 02.03.2021 तक परिवर्तित मार्ग वाया परमानंदपुर- पाटलिपुत्र-पटना-मोकामा के रास्ते किया जाएगा ।
02. 02519 लोकमान्यतिलक टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन 28.02.2021 को वाया पटना-मोकामा-न्यू बरौनी के रास्ते किया जाएगा ।
03. 02520 कामाख्या- लोकमान्यतिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन 25.02.2021 को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू बरौनी-मोकामा- पटना के रास्ते किया जाएगा
04. 02578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 26.02.2021 को परिवर्तित मार्ग वाया पाटलिपुत्र- हाजीपुर-समस्तीपुर के रास्ते किया जाएगा ।
05. 02550 आनंदविहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 27.02.2021 एवं 01.03.2021 को वाया पटना-मोकामा-न्यू बरौनी के रास्ते किया जाएगा ।
06. 02423 डिबू्रगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन 27.02.2021 से 01.03.2021 तक वाया न्यू बरौनी-मोकामा-पटना के रास्ते किया जाएगा ।
07. 02424 नई दिल्ली- डिब्रगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन 27.02.2021 से 01.03.2021 तक वाया पटना-मोकामा-न्यू बरौनी के रास्ते किया जाएगा ।
08. 02506 आनंदविहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 28.02.2021 को वाया परमानंदपुर-पाटलिपुत्र-पटना-मोकामा-न्यू बरौनी के रास्ते किया जाएगा ।

🔸 आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई वाली स्पेशल ट्रेनें:
01. 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन दिनाक 24.02.2021 से 01.03.2021 तक बरौनी के बदले समस्तीपुर तक ही जाएगी । अर्थात समस्तीपुर एवं बरौनी के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा ।

02. 04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन दिनाक 25.02.2021 से 02.03.2021 तक बरौनी के बदले समस्तीपुर से ग्वालियर के लिए खुलेगी । अर्थात बरौनी एवं समस्तीपुर के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा ।

03. 07005 हैदराबाद डक्कन-रक्सौल स्पेशल ट्रेन दिनाक 25.02.2021 को रक्सौल के बदले बरौनी तक ही जाएगी । अर्थात बरौनी एवं रक्सौल के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा ।

04. 07006 रक्सौल-हैदराबाद डक्कन स्पेशल ट्रेन दिनाक 28.02.2021 को रक्सौल के बदले बरौनी से ही खुलेगी। अर्थात रक्सौल एवं बरौनी के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा ।

05. 03021 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन दिनाक 27.02.2021 को रक्सौल के बदले बरौनी तक ही जाएगी। अर्थात बरौनी एवं रक्सौल के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा ।

06. 03022 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनाक 28.02.2021 को रक्सौल के बदले बरौनी से हावड़ा के लिए खुलेगी । अर्थात रक्सौल एवं बरौनी के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा ।

07. 03135 कोलकाता- जयनगर स्पेशल ट्रेन दिनाक 27.02.2021 को जयनगर के बदले बरौनी तक ही जाएगी । अर्थात बरौनी एवं जयनगर के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा ।

08. 03136 जयनगर- कोलकाता स्पेशल ट्रेन दिनाक 28.02.2021 को जयनगर के बदले बरौनी से कोलकाता के लिए खुलेगी । अर्थात जयनगर एवं बरौनी के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा ।

🔸 पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें:
01. दिनांक 27.02.2021 को सिकंदराबाद से खुलने वाली 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन बरौनी में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी ।

02. दिनांक 02.03.2021 को ग्वालियर से खुलने वाली 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन छपरा और समस्तीपुर के बीच 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी ।

03. दिनांक 28.02.2021 को दरभंगा से खुलने वाली 05234 दरभंगा-कोलकाता स्पेशल ट्रेन दरभंगा स्टेशन पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी ।