पटना, मार्च 16, 2021: जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 9 मामले दर्ज किए गए 14 व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई 6 वाहन जब्त किये गये तथा 610 लीटर चुलाई शराब, 116 लीटर विदेशी शराब 37 लीटर ताड़ी जब्त की गई।
गांधी सेतु पर तीन मामले दर्ज किए गए । एक चार पहिया तथा दो तीन पहिया वाहन जब्त किए गए। इस मामले में 9 व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई। जबकि विदेशी शराब 97 ली, चुलाई शराब 50 ली की जब्ती हुई है।
पीपा पुल भर घाट पर दो मोटरसाइकिल जब्त किए गए, उत्पाद विभाग ने दो मामले दर्ज किये। इस मामले में 16.5 ली विदेशी शराब, 35 ली ताड़ी जब्त किया गया है।
बंका घाट में एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है, साथ ही एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। एक मामला दर्ज किया गया और 1.8 लीटर विदेशी शराब जब्त हुई।
नाला रोड, कच्ची दरगाह और स्वाति चौड़ा में चलाए गए अभियान के तहत 560 लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया है, जिसमें तीन मामले दर्ज और 1 व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।
जिलाधिकारी ने शराबबंदी अभियान का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु छापेमारी अभियान तेज करने तथा दोषी पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।