पुणे, 12 अप्रैल 2022: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे –  कानपुर-पुणे  के  बीच  ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है ।

गाड़ी सं. 01037 पुणे – कानपुर विशेष गाड़ी दिनांक 17अप्रैल से 12 जून तक प्रति रविवार को पुणे से 06.35 बजे रवाना होकर सोमवार को 07.45 बजे कानपुर पहुचेंगी I गाड़ी सं. 01038 कानपुर – पुणे विशेष गाड़ी दिनांक 18 अप्रैल से13जून तक प्रति सोमवार को कानपुर से 12.20 बजे रवाना होकर मंगलवार 17.00 बजे पुणे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में 06 जनरल कोच, 10 स्लीपर,  एक एसी टू टियर, 04 एसी थ्री टियर कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा,  इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन तथा ओरई स्टेशन पर रुकेगी।

गाड़ी सं.01037 की बुकिंग 13 अप्रैल से शुरू होगीI

उपरोक्त विशेष ट्रेनों  के हाल्ट के विस्तृत समय के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in

देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें I यात्रियों से अनुरोध है की इस सुविधा का लाभ उठाएँ I