पुणे, 08 अप्रैल 2022: पुणे रेल मंडल पर कार्यरत कर्मचारी जिसमें प्रमुख रूप से टीटीई तथा वाणिज्य क्लर्क आदि अपने नियमित कार्य के साथ साथ खेलों की विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेकर प्रतिभा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं जिसके चलते वे राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर रेलवे का परचम लहरा रहे हैं I
पुणे मंडल की टिकट निरीक्षक रुखसाना खातून तथा निर्मल तंवर जो भारतीय रेलवे वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करती है, दोनों हाल ही में भीलवाडा में आयोजित वॉलीबॉल की 35 वीं फेडरेशन कप स्पर्धा में कप्तान तथा सदस्य के रूप में शामिल हुई और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से टीम को गोल्ड मेडल जिताया I नेपाल में आयोजित प्रधानमंत्री कप स्पर्धा में निर्मल तंवर भारतीय रेलवे की टीम से कप्तान के रूप में खेली और टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई जिसके चलते उन्हें प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का सम्मान प्राप्त हुआ I
इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रेणू शर्मा ने खिलाडियों का अभिनंदन कर बधाई दी हैI श्रीमती शर्मा ने खिलाडियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित कियाI इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) पी. के. चतुर्वेदी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे I