बेंगलुरु/मुंबई, 25 जनवरी, 2022 : उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने आज यह घोषणा की है कि बैंक ने पांच महीनों से कम समय में बैंक ने शहरी क्षेत्र और कस्बों में रहने वाले कम आय वर्ग के लोगों और दूरदराज के गांवों में 50,000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। बैंक के संचालन क्षेत्रों  के दायरे और 18 राज्यों की 434 शाखाओं के आसपास और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में संगठन ने आम जनता के लिए वैक्सिनेशन कैंप लगाया। अब बैंक का लक्ष्य कम आय वर्ग के लोगों में 50 हजार अन्य लोगों को वैक्सीन लगाने का है। इसके अलावा बैंक दूरदराज के क्षेत्रों में रह रहे लोगों का भी वैक्सिनेशन करेगा। कंपनी का लक्ष्य 31 मार्च 2022 तक  कुल 100,000 टीकाकरण करने का है।

उज्जीवन एसएफबी ने वैक्‍सीनेशन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने का श्रेय अपने कर्मचारियों को दिया है। इन कर्मचारियों ने टीकाकरण के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने समाज के सबसे निचले हाशिए पर बैठे कम आय वर्ग के लोगों  वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया। इसमें से 30 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि शेष 70 फीसदी लोगो को वैक्सीन की डबल डोज लगाई जा चुकी है।

बैंक ने पीएम केयर्स फंड में 10,00,000 रुपये का य़ोगदान दिया है, जिससे पूरे देश में महामारी फैलाने वाले वायरस के उन्मूलन के प्रयासों को संगठित रूप दिया जा रहा है।

भारत सरकार की ओर से वैक्‍सीनेशन संबंधी गाइडलाइंस और नीतियों के अनुसार आम जनता में वैक्सीन के प्रति आत्मविश्वास जगाने के लिए उज्जीवन एसएफबी की शाखाओं ने स्थानीय अस्पताल  और कम्युनिटी सेंटर्स से साझेदारी की। इसके साथ ही बैंक ने स्वास्थ्य रक्षा की सुविधाएं देने वाले केंद्र से भी विश्वसनीय साझेदारी की। इस तरह बैंक ने टीकाकरण की अहमियत पर प्रकाश डाला है। बैंक के कमर्चारियों ने लोगों को जानलेवा कोरोना वायरस से अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए लोगों से वैक्सीन जरूर लगवाने का अनुरोध किया।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ श्री इत्तिरा डेविस ने 5 महीनों में कम आय वर्ग में 58 हजार लोगों के टीकाकरण की पहल और उपलब्धि पर कहा, “उज्जीवन एसएफबी में हम अपने कर्मचारियों, उपभोक्ताओं और समुदाय की भलाई को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। अभियान में कर्मचारियों के सक्रिय रूप से शामिल होने, अपने साझीदारों और डॉक्टरों तथा हेल्थवर्कर्स से मिले सहयोग के साथ हमने वैक्सिनेशन की राह में आने वाली सारी बाधाओ को दूर करने की कोशिश की है और दूरदराज के गांवों में ऱहने वाले लोगों को भी वैक्सीन लगाई है।’’

श्री डेविस ने कहा,  “वैक्‍सीनेशन की इस सफलता से प्रेरित और उत्साहित होकर हमने दोगुने कम समय में 50 हजार अन्य लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब हमने समाज के कम आय वर्ग वाले लोगों के बीच मार्च 2022 तक 100,000 लोगों के वैक्सिनेशन का लक्ष्य तय किया है।’’

उज्जीवन एसएफबी ने बेहद सफलता के साथ अपने आपको आम जनता के प्रमुख बैंकों में से एक में बदला है। इसके माध्यम से बैंक से बड़े बर्ग के उन उपभोक्ताओं तक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है, जो औपचारिक बैकिंग सिस्टम से बाहर है और जिनके पास अब तक बैंकिंग सुविधाए नहीं थीं। उज्जीवन एसएफबी ने फरवरी 2017 में बैंक का कामकाज शुरू किया था। उज्जीवन एसएफबी ने 575 शाखाओं के साथ 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।