जयपुर, 25 नवम्बर, 2020:। जयपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को नियत्रिंत करने का एकमात्र माध्यम जागरूकता ही है इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यमों से जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जयपुर में विभिन्न विद्यालयों की टीमों द्वारा जगह-जगह जाकर नुक्कड़ नाटक, प्रभात फैरी, मास्क वितरण, रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है वही स्काउट गाइड की टीम द्वारा जन आन्दोलन में भागीदारी निभायी जा रही है।
मंगलवार को ‘नो मास्क नो एन्ट्री‘ अभियान के तहत स्काउट गाइड की टीम द्वारा जयपुर जिले के निवारू गांव में ग्रामीण महिलाओं को मास्क पहनने की समझाइश की एवं मास्क पहनने के महत्व के बारे में बताया साथ ही राजस्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयपुर में रोवर और स्काउट की टीम द्वारा पौधा रोपण कर जन जागरूकता आन्दोलन के तहत ‘नो मास्क नो एन्ट्री‘ का संदेश दिया।
इसके अतिरिक्त जयपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों की टीमों द्वारा जगह-जगह नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर राहगीरों को जन जागरूकता का संदेश दिया। जयपुर (पूर्व) ब्लॉक के विधानसभा क्षेत्र आदर्शनगर, हवामहल, मालवीयनगर के अधीन कलस्टर विद्यालयों  द्वारा कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत भी जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत मोटर साईकिल रैली जयपुर (पूर्व)  के ब्लॉक कार्यालय से रवाना होकर जेएलएन मार्ग होते हुये अल्बर्ट हाल तक रैली निकाली गई। रैली में सभी 11 कलस्टर विद्यालयों से 10-10 शिक्षक कर्मचारी शामिल हुये रैली में शामिल सभी शिक्षकों ने मार्ग में आमजन व लोगों को बैनर पोस्टर के द्वारा कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरूक किया इसके साथ ही मार्ग में जो लोग बिना मास्क लगाये मिले उन्हें मास्क भी वितरित किये।
इसके अतिरिक्त सभी कलस्टर विद्यालयों तथा उसके अधीन अन्य विद्यालयों टीम द्वारा कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, क्षेत्रीय बाजारों, सडको, पार्कों इत्यादि में लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक किया। इसके साथ ही झोटवाड़ा ब्लॉक के शहीद हिम्मत सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय मुरलीपुरा स्कीम द्वारा वार्ड नम्बर 1, 2, 3 में रंगोली प्रदर्शन, बैनर, स्टीकर आदि द्वारा जन जागरूकता का संदेश दिया इसके अलावा जयपुर (पश्चिम) ब्लॉक में मोटर साईकिल रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया गया। राउमावि रामपुरा रूपा द्वारा मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया यह रैली शहर के विभिन्न हिस्सों, प्रमुख चौराहों में निकाली गई।