पटना: जाति जनगणना को लेकर जारी सियासी खींचतान के बीच बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अन्य विपक्षी नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। दोनों की मुलाकात जाति जनगणना कराने पर हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री से समय पर पीएम मोदी से खुद मिलने या कर्नाटक जैसे सरकारी खजाने से जनगणना कराने को कहा।

मुख्यमंत्री ने माना कि वह पार्टी की बैठक के लिए फिलहाल दिल्ली जा रहे हैं। लेकिन वहां से लौटने के बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय लेंगे। नीतीश से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने बताया कि उनकी मुलाकात सीएम नीतीश कुमार से हुई। इस संबंध में सीएम से जातीय जनगणना को लेकर चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि इस प्रस्ताव को विधानसभा द्वारा दो बार सर्वसम्मति से पारित किया गया था। लेकिन कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने संसद में इसे खारिज कर दिया था।

तेजस्वी ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कहते रहे हैं कि वह जातीय जनगणना के समर्थन में हैं। लेकिन जनगणना कौन कराएगा? इसलिए बिहार विधानसभा के सम्मान के लिए हम सभी ने सीएम से मुलाकात की और पूरी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के रूप में पीएम मोदी से मिलने का प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री ने भी इस पर सहमति जताई है।”